Manohar Lal on AAP: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया।मनोहर लाल ने कहा, “ये अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी तो देखिए स्टेट सब्जेक्ट है। अवैध निर्माण अपने यहां कैसे रोके, जो वहां पर हादसा हुआ है, जिसमें बेसमेंट के अदंर एक नाला टूटकर, बरसात हो रही थी, नाला टूटते ही पानी जो है बेसमेंट में घुस गया। बेसमेंट में घुसते ही बच्चे वहां कोचिंग ले रहे थे।
Read also-Olympic 2024: तीरंदाज दीपिका कुमारी के प्रदर्शन से पहले मां ने की पूजा, दीपिका से देश को पदक की आस
पानी का बहाव इतना तेज था कि छात्र फंस गए। कुछ उनमें से दो या तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोगों को बचाया भी है।ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है। हालांकि सरकार ने एक जांच समिति की घोषणा की है।लेकिन इसका सीधा-सीधा दोष है तो दिल्ली सरकार का है।दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
Read also-दिल्ली कोचिंग हादसे पर गरमाई सियासत , AAP के खिलाफ BJP का तीखा हमला
ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है – केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा ये अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी तो देखिए स्टेट सब्जेक्ट है। अवैध निर्माण अपने यहां कैसे रोके, जो वहां पर हादसा हुआ है, जिसमें बेसमेंट के अदंर एक नाला टूटकर, बरसात हो रही थी, नाला टूटते ही पानी जो है बेसमेंट में घुस गया। बेसमेंट में घुसते ही बच्चे वहां कोचिंग ले रहे थे। पानी का बहाव इतना तेज था कि छात्र फंस गए। कुछ उनमें से दो या तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोगों को बचाया भी है। ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है। हालांकि सरकार ने एक जांच समिति की घोषणा की है।लेकिन इसका सीधा-सीधा दोष है तो दिल्ली सरकार का है।”