दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठकर जबलपुर आ रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव अचानक गायब हो गए। हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई ट्रेन में वे शनिवार की रात आखिरी बार देखे गए। रविवार सुबह दमोह में वे अपनी बर्थ पर नहीं मिले तो हड़कंप मच गया।
Read Also: अर्थशास्त्री केवी सुब्रमण्यन की किताब खरीद पर यूनियन बैंक में मचा बवाल, कांग्रेस ने की इस मामले में जांच की मांग
आपको बता दें, करीब 3 घंटे तक ट्रेन-ट्रैक पर सर्च के बाद वे 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर (जबलपुर) संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी-3 की बर्थ 57 पर मिले। उनके हाथ-पैर पर चोट के निशान थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर लाया गया। खबर के मुताबिक सुबह 3.45 बजे के लगभग केंद्रीय मंत्री उरांव दमोह स्टेशन पर उतरे। इस दौरान उनका शुगर लेबल कम हो गया और ट्रेन चल दी उन्होने ट्रेन में चढऩे की कोशिश की तो पैर फिसल गया जिससे उन्हें चोट आई।
इसके बाद दूसरे प्लेटफार्म पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आई तो श्री उरांव उसी में बैठ गए।इस दौरान उनका स्टाफ तलाश में जुटा रहा, रेलवे के अधिकारियों को खबर मिली तो वे भी केन्द्रीय मंत्री की तलाश में जुट गए सुबह करीब 6.55 बजे मंत्री सिहोरा स्टेशन पर मिले प्राथमिक उपचार के बाद केंद्रीय मंत्री को सुरक्षा में जबलपुर लाया गया। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
केंद्रीय मंत्री ने खबर को बताया अफवाह
इसके बाद एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए प्रमुख परियोजनाओं और योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए अपने मंत्रालय की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहा हूँ। मैं पूरी तरह से ठीक हूँ और अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ। फैलाई जा रही अफ़वाहें पूरी तरह से निराधार हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे तथ्यों पर ध्यान दें और गलत सूचनाओं में न पड़ें।