Bihar Crime News: बिहार के पटना में रविवार रात तीन अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक युवक पर गोली चलाई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान मंटू राय के रूप में हुई है, जो सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के साथ बेहोश पड़ा हुआ मिला।लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) ले गई।एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने कहा, “तीन अज्ञात हथियारबंद हमलावर बाइक पर आए और मंटू राय पर गोलियां चलाईं। जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।”पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read also- बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद, दुकानदार को मारी गोली…फैली दहशत
डॉ. गौरव कुमार, एसडीपीओ: तीन अपराधकर्मी एक मोटरसाइकिल पर आते हैं और मंटू है उन्होंने गोली मार देते हैं। अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो जाती है। प्रथम दृष्टया ये आपसी रंजिश का मामला निकलकर आ रहा है। पुलिस हर एक एंगल पर अनुसंधान कर रही है। एफएसएल की डीम और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके वारदात पर बुलाया गया। हम लोग आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।”
