भदोही में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

UP Accident: Heavy collision between truck and car in Bhadohi, two people died, bhadohi-general,bhadohi news, bhadohi accident news, UP local news, Bhadohi news, UP local news, accident in Bhadohi, Uttar Pradesh news, Accident in Gyanpur, latest news of Bhadohi, car collides with truck due to tire burst in Bhadohi , two killed, half a dozen injured, #bhadohi, #bhadohinews, #UPNews, #UttarPradesh, #accident, #accidentnews, #RoadAccident, #latestnews

UP Accident: उत्तर प्रदेश के भदोही में शुक्रवार यानी की आज 8 नवंबर को टायर फटने से एक कार बेकाबू होकर खड़े एक ट्रक से जा टकराई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। नौधन के पास हुए इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार वाराणसी से लौट रहे थे।

Read Also: सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

शुक्रवार यानी की आज 8 नवंबर की सुबह भदोही में एक ट्रक ने एक कार को हाईवे पर टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग मारे गए और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में सवार सभी लोग वाराणसी से कानपुर लौट रहे थे। ये दुर्घटना नवधन गांव में हुई है, जो ऊंज थाना क्षेत्र में है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को डीघ सीएचसी में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां से वे जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

Read Also: 97 साल के हुए ‘भारत रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी, PM मोदी, नड्डा और सैनी समेत तमाम नेताओं ने दीं शुभकामनाएँ

सूत्रों की मानें तो कार में आठ लोग सवार थे। सभी लोग डाला छठ पर वाराणसी के आगेडाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर कानपुर वापस आ रहे थे। कार का टायर सड़क पर पंचर हो गया। कार चालक निखिल ने हाईवे के किनारे अपनी कार खड़ी कर दी। ठीक उसी समय, पीछे से आ रही एक तेज ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सभी लोग फंसे रहे। उधर, आरोपी चालक ट्रक के साथ महानगर की ओर भाग गया। रोड पर आसपास के लोगों ने पीड़ितों की चीख सुनाई दी। स्थानीय निवासियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार सवार लोगों को पहले डीघ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद छह अन्य लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *