Lucknow-Agra Expressway: उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि फतेहाबाद इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में दिल्ली के एक दंपती और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।वे सभी दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले थे। सभी प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे।
Read also-Maha Kumbh: गृह मंत्री शाह के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला सियासी हमला, दिया ये बयान
पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार को करीब 12.30 बजे हुई। 42 साल के ओमप्रकाश सिंह गाड़ी चला रहे थे, तभी उनका कार से नियंत्रण खत्म हो गया। इस वजह से हुए हादसे में कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप ने बताया कि सिंह, उनकी पत्नी पूर्णिमा (34), उनकी बेटी अहाना (12) और चार वर्षीय बेटे विनायक की मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चालक को झपकी आ गई होगी, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई।”
Read also-UCC लागू होने के बाद CM धामी ने दी ये प्रतिक्रिया, धार्मिक स्वतंत्रता पर दिया सद्भावना का संदेश
अमरदीप, सहायक पुलिस आयुक्त, फतेहाबाद: आज दिनांक 27-1-25 को करीब 12ः35 मिनट पर एक आई10 गाड़ी जो प्रयागराज से दिल्ली की तरफ जा रही थी। अचानक फतेहाबाद 31 किलोमीटर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई जिससे की सामने आ रहे वाहन से भिड़ंत हो गई। मौके पर चार लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों को एस. एन. हॉस्पिटल भेजवा दिया गया है। बाकी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
