UP: गाजीपुर में दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

UP Crime News:

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी भैरोपुर गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पीड़ितों की पहचान सिधौना गांव के 20 साल के अमन चौहान और 27 साल के अनुराग सिंह उर्फ ​​मोनू के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि अधिकारियों को आज दोपहर घटनास्थल पर दो शव पड़े होने की सूचना मिली।

Read also-Karnataka: विधानसभा से BJP विधायकों के निलंबन पर मचा सियासी बवाल, नेता प्रतिपक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, “आज एक सूचना प्रप्त हुई थी कि दो व्यक्तियों के शव एक खेत में ग्राम सिधौना, जो कि थाना खानपुर के अन्तर्गत आता है, वहां पर मिले हैं। और जानकारी लेने के उपरांत पता चला कि दोनों लड़के यहीं पास के ही रहने वाले थे। अमन और अनुराग उनके नाम हैं।और दोनों यहां जानने वाले लड़कों से ही मिलने आए थे, उसी के उपरांत कुछ घटना हुई होगी। उसके बाद मिलने वाले लड़कों ने ये घटना कारित की और दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई है।हत्या के कारणों का पता किया जाएगा। प्रथमदृष्टया गोली से मारकर हत्या की बात समझ आ रही है। सभी पहलूओं पर जांच कर रहे हैं। कॉल रिकॉर्ड बगैरह सब जुटा चुके हैं।”

Read Also: राष्ट्रगान से पहले मंच से उतरे CM नीतीश कुमार, बाद में हंसते और बातें करते दिखे

पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा तैनात कर दी गई है और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।बताया जाता है कि पीड़ितों को कुछ परिचितों ने घटनास्थल पर बुलाया था, लेकिन अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *