राष्ट्रगान से पहले मंच से उतरे CM नीतीश कुमार, बाद में हंसते और बातें करते दिखे

bihar-news-cm-nitish-kumar-came-down-from-the-stage-before-the-national-anthem-later-he-was-seen-laughing-and-talking-latest-news-todaylive-breaking-news-headlinesnational-anthem-controversynews

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 20 मार्च को एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान से पहले मंच छोड़ दिया, जिससे आयोजक हैरान रह गए। कुछ मिनट बाद अधिकारी उन्हें वापस लाए और फिर कार्यक्रम आगे बढ़ा।

Read Also: 47 साल की हुईं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, जानें कैसा था शुरुआती करियर

इस दौरान आरजेडी नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया। सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हो रहा है, जिसमें 21 देशों के 300 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही राष्ट्रगान शुरू होने की घोषणा हुई, सीएम नीतीश कुमार अचानक उठकर मंच से नीचे उतर गए। उन्होंने खिलाड़ियों को “नमस्ते” और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान, एक कलाकार जानवर के मुखौटे में मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने आया। पहले नीतीश कुमार घबरा गए और मुखौटा हटाने को कहा, फिर जब कलाकार ने मुखौटा हटा दिया, तब उन्होंने हाथ मिलाया। इसके बाद नीतीश कुमार मंच पर लौटे और राष्ट्रगान बजाया गया। Bihar News

Read Also: मेंटल हेल्थ खराब कर सकते हैं हाई हील सैंडल्स! सेहत और दिमाग पर डालते हैं बुरा असर…

इस घटना का वीडियो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर साझा किया और मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब “शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर” हो गए हैं, जो चिंता की बात है। इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, ईरान, नेपाल, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, ब्राजील और भारत समेत 21 देशों की टीमें खेल रही हैं। टूर्नामेंट 25 मार्च को खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *