हरियाणा: यूपीएससी ने सीएसई मेन 2020 फाइनल परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से देश की ब्यूरोक्रेसी में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है। वहीं, जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। उम्मीदवार upsc.gov.in पर अपने मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली निशा यादव ने 187वीं रैंक हासिल की है। वहीं, भिवानी की निशा ग्रेवाल ने आईएएस में टॉप 51 रैंक हासिल किया है।
जिला के गांव बामला निवासी है निशा। गांव भराण महम रोहतक के XEN हवासिंह के भतीजे राजेश मोहन UPSC में 102 वीं रैंक हासिल किया।
करनाल जिले के दुपेड़ी गांव की बेटी प्रीति बेनीवाल का हुआ आईएएस में सलेक्शन हुआ है। वहीं, विनय सिंह यादव (CA HSAMB) की बेटी देवयानी ने 11वीं रैंक हासिल की है।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2021 में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है।
उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है। वहीं, ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं।
उन्होंने एमएनआईटी, भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में पढ़ाई की है। वरीयता सूची में से शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं।
लोक सेवाओं के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 व्यक्ति भी शामिल हैं। इनमें 07 शारीरिक रूप से विकलांग, 04 दृष्टिबाधित, 10 बधिर और 04 बहु विकलांग हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

