(अजय पाल): उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। उर्फी जावेद ने हाल में चौंकाने वाला खुलासा किया कि उर्फी के पिता उन पर इतना अत्याचार करते थे कि कई बार एक्ट्रेस ने सुसाइड करने का प्रयास किया था। उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है । Urfi Javed Interview
मेरे पिता बहुत मारते थे उर्फी जावेद हाल में उर्फी जावेद ने डर्टी पत्रिका में दिए इंटरव्यू में अपने पिता के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की। उर्फी अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहती है मेरे पिता मुझे व मेरी माता को बहुत मारते थे। उर्फी पिता के डर के कारण घर से बहुत कम बाहर निकलती थी। लेकिन उर्फी को बचपन से फैशन का बहुत शौक था। उर्फी बताती है कि मुझे फैशन की जानकारी नहीं थी। उर्फी कहती है कि में हमेशा अलग दिखना चाहती थी। ताकि जब भी मैं घर से बाहर निकलूं हर कोई मुझे देखता रह जाए।
Read Also – शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उर्फी ने कहा जो दिखता वह बिकता है उर्फी जावेद हमेशा ही अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी ने बताया महज 15 साल की उम्र में उनकी फोटोज एडल्ट साइट पर लीक हो गयी थी। तब लोग मुझे वैश्या तक कहने लगे थे। उर्फी ने बताया मेरा आधा बचपन पैसों की तंगी में बीता। उर्फी कहती है जो दिखता वह बिकता है मुझे नही लपेटना चादर मुझे तो दिखाना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
