(आकाश शर्मा) PM MODI SPEECH USA BREAKING- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं जिसमे उन्होंने अमेरिका के संसद में अपना का संबोधन दिया। पीएम मोदी ने अमेरिकी सांसदों का यह मौका देने के लिए धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा-यहां मुझे दूसरी बार संबोधन का मौका मिला। अमेरिकी संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात। यह 140 करोड़ भारतीयों का भी सम्मान है।
मैं स्वागत से अभिभूत हूं। इस शानदार स्वागत के लिए भारतीयों की ओर से आभार। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण, देश की जी20 अध्यक्षता, कोविड वैक्सीनेशन, आर्थिक विकास,आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बात की।
संबोधन के बाद ही अमेरिकी संसद में भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम के नारों से गूंज उठी। पीएम मोदी ने भी सबका अभिवादन हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर किया। सभी सांसद पीएम मोदी के संबोधन से इतने ज्यादा प्रभावित दिखे कि खड़े होकर तालियां भी बजाई। संबोधन से पहले उन्होंने पहले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद के स्पीकर केविन मैक्कार्थी से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी उपस्थित थी।
Read also-हम लोकतंत्र को जीते है, लोकतंत्र में भेदभाव का सवाल नहीं उठता- पीएम मोदी
संबोधन के बाद मोदी के ऑटोग्राफ सेल्फी लेने की सांसद मे लगी होड़
प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगा सकते है कि संबोधन के बाद भारतीय समुदाय के साथ साथ, अमेरिका सांसदो में पीएंम मोदी से हाथ मिलाने और ऑटोग्राफ लेने की लाईन लग गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

