हम लोकतंत्र को जीते है, लोकतंत्र में भेदभाव का सवाल नहीं उठता- पीएम मोदी

हम लोकतंत्र को जीते है, लोकतंत्र में भेदभाव का सवाल नहीं उठता- पीएम मोदी

(दिवाँशी)-PM MODI US VISIT BREAKING- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजकीय दौरे से भारत और अमेरिका के संबंध गहरे होते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, सेमीकंडक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, स्वास्थ्य से लेकर स्पेस के क्षेत्र में कुछ खास समझौते हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वाइट हाउस में सात हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए अमेरिका और भारत के रिश्तों को 21वीं सदी के सबसे निर्णायक रिश्तों में से एक बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन का शुक्रिया अदा करते हुए अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि वें तीन दशक पहले एक नागरिक के तौर पर अमेरिका आए थे, तब वाइट हाउस को बाहर से देखा था। लेकिन वाइट हाउस के दरवाजे पहली बार इतनी बडी संख्या में खुले हुए देखे। अमेरिका में रह रहे भारतीय दोनों देशों के रिश्तों की असली ताकत है।

Read also- अध्यादेश का विरोध या समर्थन संसद में होगा, बाहर केवल प्रचार: मल्लिकार्जुन खड़गे

पीएम मोदी ने प्रेस कांफ्रेस में ये भी कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है, हम लोकतंत्र को जीते है और लोकतंत्र में भेदभाव का सवाल नहीं उठता। भारत – अमेरिका के रिश्तों का असली इंजन लोगों से लोगों का मजबूत रिश्ता है। इस इंजन की जोरदार दहाड़ आज हमने वाइट हाउस के बाहर सुनी है। हमारी रणनीतिक साझेदारी मानव कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली सभी ताकतों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

हमारे संबंध 21वीं सदी के सबसे निर्णायक रिश्तों में से : बाइडेन
जो बाइडेन ने भी रिश्तों को निर्णायक बताते हुए कहा कि भारत के सहयोग से हमने स्वतंत्र, सुरक्षित व समृद्ध इंडो पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया। साथ में जो बाइडेन ने ये भी कहा कि दोनों देशों के विस्तार, जलवायु परिवर्तन व  रूस  यूक्रेन के युद्ध जैसे मुद्दों पर मिलकर कर काम कर रहे है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *