अमेरिकी तटरक्षक बल ने वेनेजुएला के एक और प्रतिबंधित जहाज का किया पीछा

US Seized Venezuela Oil Tanker, Venezuela, United States, oil tanker seized, Nicolas Maduro, US military action, oil exports, Cristi Noem, Narco terrorism, Venezuela coast, New Delhi"

US Seized Venezuela Oil Tanker : अमेरिकी तटरक्षक बल ने रविवार को कैरेबियाई सागर में एक और प्रतिबंधित तेल टैंकर जहाज का पीछा किया।ये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा वेनेजुएला की सरकार से जुड़े ऐसे जहाजों के खिलाफ तेज होती कार्रवाई का हिस्सा है।इस अभियान से जुड़े एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

Read also- बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय वीजा आवेदन प्रक्रिया अनिश्चितकाल के लिए निलंबित

ये कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब अमेरिकी प्रशासन ने शनिवार को बताया था कि उसने दो हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार एक टैंकर को जब्त किया है।नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि रविवार को जिस जहाज का पीछा किया गया वह ‘‘प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाला जहाज था।US Seized Venezuela Oil Tanker 

उनके मुताबिक, वे जहाज फर्जी झंडा लगाए हुए था और उस पर न्यायिक जब्ती आदेश लागू था। अभी व्हाइट हाउस ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।हाल के दिनों में ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ बयानबाजी तेज की है और अमेरिकी तेल कंपनियों की जब्त संपत्तियां लौटाने की मांग की है।US Seized Venezuela Oil Tanker 

Read also- अगर विपक्ष विधानसभा में कोडीन कफ सिरप का मुद्दा उठाता है, तो सरकार जवाब देगी-पंकज चौधरी

इस अभियान के तहत कुछ प्रतिबंधित टैंकर पहले ही वेनेजुएला से रास्ता बदल रहे हैं।मादुरो ने रविवार को कहा कि वेनेजुएला इस ‘‘आक्रामक अभियान’’ का सामना करने को तैयार है।वहीं, कुछ अमेरिकी सांसदों ने इन कार्रवाइयों पर सवाल उठाए हैं और इसे युद्ध की ओर बढ़ाने वाला उकसावे का कदम बताया है।US Seized Venezuela Oil Tanker 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *