US Shutdown: अमेरिका सुप्रीम कोर्ट का SNAP फूड सहायता पर रोक का आदेश जारी

US Shutdown , Shutdown in america, snap food assistance, us supreme court, hunger crisis, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News,

US Shutdown: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों जरूरतमंदों की खाद्य सहायता योजना SNAP के पूर्ण भुगतान पर लगी रोक बढ़ा दी है।यह फैसला ऐसे समय आया है जब संकेत मिल रहे हैं कि सरकारी शटडाउन जल्द खत्म हो सकता है और इससे करोड़ों लोगों को मिलने वाली फूड सहायता बहाल हो सकती है।US Shutdown.US Shutdown.US Shutdown

Read also- Delhi Blasts : सपनों, संघर्ष और दिल टूटने की दर्द भरी दास्तानें

यह आदेश गुरुवार मध्यरात्रि से ठीक पहले समाप्त हो जाएगा।SNAP कार्यक्रम के तहत करीब 4.2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को खाने-पीने की चीजें खरीदने में मदद मिलती है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से राज्यों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कुछ राज्यों में लाभार्थियों को पूरा मासिक राशन मिल चुका है, जबकि कुछ को आंशिक या बिल्कुल नहीं मिला।अदालत ने फिलहाल कोई बड़ा कानूनी फैसला देने से परहेज करते हुए स्थिति को अस्थायी रूप से यथावत रखा है।

Read also- भारत में जलवायु आपदाएं: 1995 से अब तक 80,000 से ज्यादा जानें गई और 1.3 अरब लोग प्रभावित हुए

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने शटडाउन के कारण अक्तूबर के बाद SNAP फंडिंग रोकने का निर्णय लिया था, जिससे देशभर में मुकदमे शुरू हो गए। कुछ अदालतों ने सरकार को कम से कम आंशिक भुगतान करने का आदेश दिया, जिसके बाद प्रशासन ने 65% तक लाभ देने की बात मानी। लेकिन जब एक अदालत ने नवंबर के लिए पूरी फंडिंग जारी करने को कहा, तो प्रशासन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाई है, जबकि अपील अदालत ने कहा था कि पूरा भुगतान शुरू किया जाए।US Shutdown.US Shutdown.US Shutdown.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *