Uttar Pradesh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के सांसद-विधायक न्यायालय में अपने खिलाफ दायर मानहानि मामले में पेश नहीं हुए, जिसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 20 फरवरी तय की। रायबरेली से सांसद गांधी को सोमवार 19 जनवरी को न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराना था। हालांकि, उनके वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने न्यायालय को बताया कि वे केरल में होने के कारण अदालत में उपस्थित नहीं हो सकते। Uttar Pradesh Uttar Pradesh
Read Also: UP: नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एसआईटी गठित
इस बात पर ध्यान देते हुए सांसद-विधायक न्यायालय के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने गांधी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का अंतिम मौका देते हुए आगे की कार्यवाही के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की। मानहानि का ये मामला अक्टूबर 2018 में स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी विजय मिश्रा द्वारा दायर किया गया था, जो सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज के रहने वाले हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि अगस्त 2018 में कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान गांधी ने तत्कालीन बीजेपी प्रमुख अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
