बुलंदशहर में प्रदर्शन के दौरान पथराव मामले में 8 लोग गिरफ्तार, पुलिस अलर्ट

Uttar Pradesh: 8 people arrested in stone pelting case during demonstration in Bulandshahr, police alert, Bulandshahr, Bulandshahr stone pelting, Bulandshahr stone pelting news, Bulandshahr police alert, Bulandshahr, Bulandshahr, #UttarPradesh, #UPNews, #policeman, #muslim, #stone, #Bulandshahr, #POLICEALERT, #Alert, #CrimeNews, #UPCrimeNews, uttar pradesh, up news in hindi, crime news in hindi, totaltv live, total news in hindi, youtube, facebook, twitter, amazon, google, uttar pradesh news in hindi

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके के गद्दीवाड़ा में शुक्रवार 4 अक्टूबर को जुमे की नमाज के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती के कथित विवादित बयान के खिलाफ एक समुदाय विशेष के लोगों की ओर से की गई नारेबाजी, प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने दी।

Read Also: हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, आज EVM में कैद हो जाएगी उम्मीदवारों की किस्मत

दरअसल, गाजियाबाद जिले के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद लोग प्रदर्शन कर रहे थे। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया सिकंदराबाद थाना इलाका के अंतर्गत दिन में कुछ लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। इस संबंध में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

अधिकारी का कहना है कि देर शाम यहां पर कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर पथराव किया और अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी ने कहा कि दोनों प्रकरणों से संबंधित सीसीटीवी फुटेजों को संकलित करके एक-एक व्यक्ति की पहचान की जा रही है और जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने बताया कि फिलहाल यहां शांति व्यवस्था कायम है और काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Read Also: अमेठी में पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंधों का दिया हवाला

उन्होंने बताया कि अफवाह फैली थी कि इस मामले में सिकंदराबाद थाना प्रभारी घायल हुए हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। एसएसपी ने कहा, थाना प्रभारी हमारे साथ मौजूद हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। किसी को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *