Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार 20 मई को एक व्यक्ति पर ईंटों से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि सोनू तिवारी नाम का एक व्यक्ति अपने गांव राजमलपुर के बाहर बेहोश पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि सोनू तिवारी के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई होगी।
Read Also: पाकिस्तान में टारगेट को नष्ट करने में सेना की तोपों ने निभाई अहम भूमिका, जानें कैसे?
सर्किल अधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सांयकाल सूचना मिली की सोनू तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी निवासी राजमलपुर थाना मरीहऊ घायल अवस्था में अपने गांव के बाहर गिरे पड़े हैं, इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर के देखा गया तो सोनू तिवारी के सर के पीछे चोट के निशान थे तथा उनकी बाइक रोड पर गिरी हुई थी, जिनके परिजन तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर चले गए। यहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया है। आगे की जांच जारी है।