Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार 21 फरवरी की रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोहत्या का एक आरोपित घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित समीर रामगढ़ का रहने वाला है। Uttar Pradesh:
Read Also: दिल्ली में दिखी कोहरे की परत, AQI खराब स्थिति में बरकरार
बता दें, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरोपित समीर कुछ समय से फरार था और उसकी तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपित की पल-पल की जानकारी उन्हें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान आरोपित ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। आरोपित के पैर में गोली लगी।
Read Also: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, पिछले हफ्ते भगदड़ में 18 लोगों की हुई थी मौत
पुलिस ने बताया कि आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित के पास से एक अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस, रस्सी और एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि समीर का इलाज चल रहा है उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
