Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार यानी की आज 15 जुलाई की सुबह एक व्यक्ति ने कथिथ घरेलू विवाद में पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि वो व्यक्ति पेंटर का काम करता था और दोनों के बीच हुए विवाद के बाद उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।
Read Also: सरकारी दफ्तरों में समोसा, जलेबी और वड़ा पाव पर चेतावनी,केंद्र सरकार तेल और चीनी की अधिकता से करेगी आगाह
पुलिस अधिकारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि हमें एक महिला की चाकू मारकर हत्या की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि 50 साल की एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी थी। उनका आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने उस पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।