Uttar Pradesh: स्टेशन से बच्चे का हुआ था अपहरण, रेल पुलिस के अभियान में मुक्त कराया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Uttar Pradesh: दिनांक 12.05.2025 को एक महिला द्वारा थाना जीआरपी गाजियाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके छोटे बच्चे हर्षित जिसकी उम्र 4 वर्ष है, को एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन ग़ाज़ियाबाद के प्लेटफ़ॉर्म से  अगवा करके ले गया है। शिकायत पर मु0अ0स0 202/2025, दिनांक 13.04.2025 137(2),304 (2) बीएनएस दिनांक 12.05.2025 को दर्ज किया गया।

Read Also: ओम बिरला ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के साथ एकजुटता के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया धन्यवाद

अपह्रत बच्चे को बरामद करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी गाज़ियाबाद की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस विशेष टीम द्वारा बच्चे की बरामदगी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। इन्ही प्रयासों के अंतर्गत दिनांक 14.05.2025 को आरपीएफ व जीआरपी गाज़ियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन ग़ाज़ियाबाद से बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपह्रत बच्चे को बरामद किया गया।
पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दर्ज मामले में शामिल किया गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम सलमान खान पुत्र मो. मासुख, उम्र 24 वर्ष, निवासी गाँव शिमलापर, थाना चाकन, जिला गया, बिहार बताया। अभियुक्त से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जोकि अपराधी ने अपह्रत बच्चे की माता का चुराया था।

Read Also: Bihar News: बिहार की जदयू-भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी को रोकने के प्रयास की कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह बच्चे की माँ से दिनांक 11.05.2025 को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला था। अभियुक्त द्वारा महिला को अकेले देखकर बच्चे को बेचने का मन में विचार आया। उसने सोचा की बच्चे को बेचकर अच्छी धनराशि मिल जायेगी। इसीलिए वह महिला के साथ साथ घूमने लगा। दिनांक 12.05.2025 जब बच्चे की माँ बच्चे को उसे सौंप कर वॉशरूम के लिए चली गयी तो अभियुक्त बच्चे को लेकर चुपचाप स्टेशन से चला गया और बच्चे को बेचने का प्रयास करने लगा। फिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *