Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पटाखा गोदाम और फैक्टरी में अचानक विस्फोट होने से दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुख्य आरोपित पकड़ा जा चुका है और उससे पूछताछ जारी है। Uttar Pradesh
Read Also: दो परिवारों में चल रहा खूनी खेल….. पुरानी रंजिश में 4 की मौत
जानकारी के मुताबिक घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा इलाके में सोमवार 16 सितंबर की रात को हुई। शिकोहाबाद के सीओ प्रवीण तिवारी ने पीटीआई वीडियो को बताया, पटाखा गोदाम और फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं।
Read Also: Jammu-Kashmir Assembly Election: कड़ी सुरक्षा के बीच अनंतनाग में वोटिंग जारी
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 45 साल की मीरा देवी, 20 साल के अमन, 18 साल के गौतम कुशवाहा, तीन साल की बच्ची कुमारी इच्छा और दो साल के अभिनय के रूप में हुई है। इच्छा और अभिनय भाई-बहन हैं। मंगलवार को मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की और कहा कि जब तक राज्य सरकार उन्हें मुआवजा नहीं देती, तब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।