Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार यानी की आज 7 मार्च की सुबह सादाबाद कस्बे में एक पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
Read Also: पुलिस ने अगरतला में 5 करोड़ रुपये की याबा टैबलेट की जब्त, तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार
बता दें, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। सादाबाद फायर स्टेशन प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यहां पर सादाबाद में चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास हमें सूचना मिली थी कि एक गोदाम है। उसमें पॉलीथीन बनाने का काम होता है। उसमें एक बजकर तीन मिनट पर सूचना मिली थी कि आग की सूचना है और इसमें अंदर एक ब्लास्ट भी हो गया है। तो फायर सर्विस की यूनिट आई। देखा गया आग लगी है तो आग बुझाई और बुझाने के क्रम में देखा तो एक आदमी मृत पड़ा था। उसको बाहर निकाला और दो लोग घायल थे उनको सामने हॉस्पिटल था वहां पर एडमिड करा दिया।
Read Also: संभल पहुंची ‘भगवा त्रिशूल यात्रा’, 108 प्राचीन शिव मंदिरों को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार फैक्टरी में आग लगने से मीरपुर के धर्मेंद्र चौधरी (38) की मौके पर ही मौत हो गई। भूपेंद्र सिंह (25) और प्रदीप कुमार (22) आग में झुलस गए। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और स्थानीय कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को और घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे दोनों घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।