वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर से डूबा नमो घाट, पर्यटक निराश

Uttar Pradesh: Namo Ghat submerged due to rising water level of Ganga in Varanasi, tourists disappointed, #varanasi, #flood, #LatestNews, #ganga, #UttarPradesh, #NDRF

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। नदी में लगातार बढ़ते पानी से ऊंचाई पर बसा नमो घाट भी नहीं बच पाया। ये घाट अब पूरी तरह पानी में डूब चुका है। इसकी वजह से इसके किनारों पर सभी पर्यटन गतिविधियां एकाएक थम गई हैं।

Read Also: कांवड़ यात्रा से हरिद्वार में उत्सव का माहौल, गंगा जल लेने हर रोज घाट पर पहुंच रहे हैं हजारों कांवड़िए

घाटों से गंगा नदी और उसके आस-पास की खूबसूरती को निहारने और नौका विहार के लिए पहुंचने वाले पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। नदी के खतरे के निशान के करीब पहुंचने के साथ ही अधिकारियों ने घाट क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही पर्यटकों से सुरक्षित रहने और पानी के बहुत करीब जाने से बचने की अपील की है।

Read Also: पूर्वी दिल्ली के एक मकान में आग लगने से दो लोगों की मौत, चार घायल

आने वाले दिनों में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने और हालात के और ज्यादा बिगड़ने के खतरे को देखते हुए आपातकालीन टीमें हाई अलर्ट पर हैं। वो हालात पर बारीकी से नजर रख रही हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *