उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रामनवमी के मौके पर गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया है। ये पूजा नवरात्रि के खास अवसर पर की जाती है, जिसमें छोटी बच्चियों को देवी का रूप मानकर पूजा जाता है।
Read Also: BJP के स्थापना दिवस पर CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय में फहराया पार्टी का झंडा
आपको बता दें, गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान से कन्या पूजन कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “चैत्र नवरात्रि की पावन नवमी तिथि पर देवी स्वरूप बालिकाओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
इसके अलावा CM योगी ने कहा कि, “भारत के सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा में ‘मातृ शक्ति’ के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव कितना प्रगाढ़ है, उसका उत्कृष्ट रूप हम सभी को वासंतिक नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के रूप में देखने को मिलता है…जगज्जननी माँ भगवती के श्री चरणों में नमन एवं प्रदेश वासियों को ‘श्री राम नवमी’ की हृदय से बधाई!
गौरतलब है, रामनवमी हिंदू पंचांग के पहले महीने चैत्र की नवमी तिथि को मनाई जाती है, जो नवरात्रि का आखिरी दिन होता है। इसे भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं।
