उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर फोकस कर दिया है। अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए बड़े स्तर पर तैयारी जारी है जिस पर करोड़ों का खर्च हो रहा है। इसी के मद्देनजर यहां त्रिवेणी पुष्प के पास महादेव को समर्पित शिवालय पार्क का भी शानदार विकास किया जा रहा है। खास बात ये है इस पार्क की बाउंड्री भारत के नक्शे के समान होगी।
Read Also: मुंबई: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सियासी गलियारे से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले-2025 के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक खास तौर पर बनने वाले शिवालय पार्क में 22 मूर्तियां और ऐसे प्रमुख मंदिरों की नकल होगी, जो भगवान शिव को समर्पित हैं। प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे अधिकारियों ने बताया कि इस पार्क की बाउंड्री भारत के नक्शे के समान होगी और जिसके अंदर 22 प्रतिमाएं स्थापित होंगी और 18 मंदिर हैं जो भगवान शिव शंकर को समर्पित रहेंगे। भारत में जिन-जिन प्वाइंट्स पर शिव के धाम हैं ठीक वैसे ही यहां का भी नजारा देखने को मिलेगा। इस पार्क को बनाने में करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के लिए मौजूदा सुविधाओं को बेहतर बनाने और नई सुविधाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपयों का बजट तय किया है। हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। हाल ही में इसकी तैयारियों को लेकर CM योगी ने समीक्षा बैठक भी की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
