Uttar Pradesh: अगले साल जनवरी और फरवरी में होने वाले महाकुंभ मेले की मेजबानी के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में तैयारियां चल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, धार्मिक मेले के दौरान ट्रैफिक के बेहतर इंतजामों के लिए रोड जंक्शनों की पहचान की गई है और उन्हें फिर से डिजाइन किया जाएगा। Uttar Pradesh
Read Also: गधे की मौत पर मुआवजे की मांग, 65 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
रोड जंक्शनों को धार्मिक मूर्तियों और हरियाली के जरिए सुंदर बनाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है। महाकुंभ मेला हर 12 साल में भारत के चार शहरों – प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में से एक में होता है। अगले साल महाकुंभ के दौरान 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।
Read Also: एक पल में धूप-एक पल में छांव… जानें कैसा है मौसम का मिजाज?
अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि जंक्शन रिडिजाइनिंग में हम ग्रीनरी का ध्यान रखेंगे, स्कल्प्चर का ध्यान रखेंगे। स्कल्प्चर मेनली हमारे धार्मिक कंटेंट के रहेंगे, जो हमारे धार्मिक परंपरा को दर्शाता है। इसमें हमारे कुछ एमिनेंट पर्सनालटी की भी रहेंगे। तो आईलैंड भी उसमें बन रहे हैं, राउंड अबाउट्स को भी उसी हिसाब से मोडिफाई किया जा रहा है। लेड लाइट्स की भी व्यवस्था की जा रही है।