Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में मां और उसकी नौ माह की बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल है । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
Read Also: Delhi – NCR में मौसम ने ली करवट, बारिश ने दी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट
मृतकों की पहचान अहमदनगर गली नंबर 15 की रहने वाली 25 साल की रुखसार और उसकी नौ साल की बेटी माहिरा के रूप में हुई है । दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
Read Also: टी20 मुंबई लीग 26 मई से होगी शुरू, रोहित शर्मा सीजन-3 का बने चेहरा
पुलिस ने बताया कि परिवार के अन्य तीन घायल सदस्यों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज आंधी के दौरान घटनास्थल पर स्थित पड़ोसी की दीवार रुखसार के मकान की छत पर गिर गई, जिससे छत गिर गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

