Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मदनपुरा इलाके में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने पर एक मंदिर के पुजारी को धमकाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। Uttar Pradesh
पुजारी संजय प्रजापति ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद, उन्होंने टेप रिकॉर्डर पर भक्ति गीत चलाए, तभी अब्दुल नासिर और उसका बेटा वहां आए और गाली-गलौज करने लगे। Uttar Pradesh
Read Also: कफ सिरप विवाद: राजस्थान सरकार ने किया ड्रग कंट्रोलर को निलंबित
उन्होंने लाउडस्पीकर बंद करने को कहा और चेतावनी दी कि अगर दोबारा भक्ति गीत बजाया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद, कई लोग पुजारी को घेरकर धमकाने लगे, जिसके बाद पुजारी ने पुलिस को शिकायत दी। काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंसल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। Uttar Pradesh
एसीपी शुभम कुमार सिंह ने कहा कि “देखिए, शिकायतकर्ता द्वारा घटना के बारे में पता चलते ही हमने तुरंत FIR दर्ज कर ली है। हमने उसी के अनुसार कार्रवाई की है। किसी को भी मंदिर जाने से नहीं रोका गया है। सभी को मंदिर जाने की अनुमति है। Uttar Pradesh
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter