देहरादून और मसूरी में क्रिसमस की रौनक, रंग-बिरंगी रोशनी से सजे चर्च

Uttarakhand: Christmas celebrations in Dehradun and Mussoorie, churches decorated with colourful lights

Uttarakhand: क्रिसमस का मौका है और देहरादून और मसूरी के चर्च इस खास त्योहार की रौनक से जगमगा रहे हैं। रंग-बिरंगी रोशनी ने पहाड़ी इलाकों में हर किसी को खुश कर दिया है। मसूरी में, ऐतिहासिक यूनियन चर्च नवंबर की शुरुआत से ही क्रिसमस की तैयारियों में जुटा है। ये त्योहार छात्रों, चर्च से जुड़े लोगों और आगंतुकों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कैरोल गायन के लिए एक साथ लाता है।

इससे माहौल खुशी और आपसी भाई-चारे से भर जाता है। इस साल, यूनियन चर्च पर्यावरण अनुकूल तरीके से की गई सजावट से जगमगा रहा है। चर्च को खास अंदाज में पाइन कोन का इस्तेमाल कर सजाया गया है। चर्च की इस पहल से न सिर्फ इलाके के पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि अनूठा आकर्षण भी जुड़ रहा है। Uttarakhand

Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं

वहीं देहरादून में सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च को क्रिसमस के लिए खूबसूरती से सजाया गया है। चर्च में की गई बेहतरीन रोशनी और शानदार सजावट लोगों को खास तौर से भा रही है। ये आगंतुकों और शहर के लोगों को उत्सव के माहौल की ओर खींच रहे हैं। ये वास्तव में साल का वो वक्त है जब लोग प्रार्थना करने और संगीत और उत्सवों का हिस्सा बनने के लिए एक साथ जुटते हैं। यहीं वजह है कि देहरादून और मसूरी के चर्च शांति, उम्मीद और खुशियों से भरे संदेश को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। Uttarakhand

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *