अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया,आप ने किया दावा सीएम के घर के बाहर उड़ता दिखा ड्रोन

(अजय पाल) दिल्ली से बडी ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।यह खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी बताती जा रही है।आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक  बताया जा रहा है।मुख्यमंत्री का घर नो फ्लाइंग जोन में आता है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

वहीं दिल्ली पुलिस का कहना अभी  जांच की जा रही है।सीएम आवास के पास उड़ते हुए ड्रोन मामले में कितनी सच्चाई है।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जैसे ही मामला पुलिस संज्ञान मेंआया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।आनन फानन में दिल्ली पुलिस जांच करने में जुटी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।जब सीएम की सुरक्षा में चूक हुई हो।अभी स्पष्ट जानकारी  नहीं मिली है। कि ड्रोन कहां से आया।

Read also –जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत छात्र हुए पास, जानिए किन छात्रों ने किया टॉप !

पहले भी सुरक्षा में सेंध हुई
आपको बता दे कि पिछले साल भी सीएम केजरीवाल के आवास पर हमला हुआ था। साथ ही आरोपी बैरिकेट तोड़कर गेट तक पहुंच गए थे। प्रदर्शनकारियों ने सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया था। सीएम आवास में हुए इस घटनाक्रम की केजरीवाल ने खूब निंदा की थी । मिली जानकारी के अनुसार  द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सीएम केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान के संदर्भ में था।तब सीएम की सुरक्षा में सेंध का मुद्दा खूब गर्माया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *