Uttarakhand: जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह को उनके गृह जिले देहरादून में अंतिम विदाई दी गई। शहीद के परिवार के लोगों ने नम आंखों से कैप्टन दीपक सिंह को आखिरी विदाई दी। आखिरी विदाई में कांग्रेस नेता हरीश रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “हमें दीपक के लंबे भविष्य की उम्मीदें थीं। वह इस तरह हमें छोड़कर चला गया, इससे हमें गहरा दुख पहुंचा है। Uttarakhand
Read Also: चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन… सिग्नेचर ब्रिज का है मामला
बुधवार 14 अगस्त को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया। वहीं कैप्टन दीपक सिंह भी घायल हुए थे जो इलाज के दौरान शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हो गया था। इलाके में आतंकवादियों की तलाश जारी है क्योंकि सुरक्षा बलों ने डोडा और उधमपुर जिलों के पहाड़ी इलाके में ऑपरेशन के दायरे को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
Read Also: उल्फा-आई ने पूरे असम में 24 बम लगाने का किया दावा, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस धरती के एक और लाल ने अपना बलिदान देकर के भारत माता और भारत की एकता और अखंडता को प्रणाम किया है और हमारे लिए ये लगातार चिंता का विषय हो गया है कि हमारे बहुत से ऐसे जवान लड़के जिनका लंबा भविष्य था। ये दीपक के लिए हम बड़ा लंबा भविष्य देखते थे। लेकिन बीच में ही वो हमें छोड़कर चले जा रहे हैं। बहुत दिल को आघात पहुंचता है।
