देश में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। इस दौरान एक अनोखी खबर उत्तराखंड से सामने आई है। हल्द्वानी में कृष्ण भक्ति में रमी 55 साल की भावना रावल ने कान्हा संग सात फेरे ले लिए हैं। ऐसा कर उन्होंने अपनी भक्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
Read Also: Bihar: दरभंगा में राम विवाह की झांकी निकाले जाने के दौरान दो समुदायों में झड़प
आपको बता दें, उत्तराखंड के हल्द्वानी में 55 साल की लड्डू गोपाल भक्त भावना ने कान्हा संग सात फेरे लिए हैं, वृंदावन से लाई गई ‘श्रीकृष्ण’ की प्रतिमा के साथ बारात उनके द्वार पर पहुंची। हल्द्वानी में रहने वाली भावना रावल की भगवान कृष्ण के लिए भक्ति अनूठी है। लड्डू गोपाल यानी भगवान कृष्ण के बाल रूप से उनका जुड़ाव बचपन से ही देखने को मिला। अब उन्होंने अपनी भक्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है औक कुछ इस प्रकार से भावना की असीम भावना कृष्णमय होती दिखी।
Read Also: IMD: करवट ले रहा मौसम, जल्द शुरू होगी कंपकंपाने वाली ठंड
भावना ने शुक्रवार को भगवान कृष्ण से ‘विवाह’ कर उनकी सेवा में अपना जीवन समर्पित करने का फैसला लिया। भावना के भाइयों ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन से खास तौर पर लाई गई भगवान कृष्ण की प्रतिमा के साथ पहुंची बारात का स्वागत कुमाऊंनी परंपरा के मुताबिक किया। बाद में हल्द्वानी के पंचेश्वर मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह हुआ। विवाह समारोह के बाद खास भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
