किसानों की आज सरकार से बातचीत संभव, अगर नहीं बनी बात तो दिल्ली कूच करेंगे किसान

किसानों के दिल्ली कूच की राह में पुलिस प्रशासन एक अभेद दीवार की तरह काम कर रहा है। नोएडा में एकत्र हुए किसानों ने जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है। किसान पुलिस के सामने लगातार गिरफ्तारी देने पहुंच रहे हैं। आज भी सैकड़ों किसान गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचेंगे। वहीं पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने केवल आजतक के लिए सरकार को बातचीत से समाधान का अल्टीमेटम दिया है। अगर सरकार से संभावित बातचीत में उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं या इसका आश्वासन नहीं मिलता है तो किसान फिर से दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेंगे। फिलहाल, किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर यूपी, हरियाणा और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है और किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने में लगी हुई है। वहीं संसद के शीतकालीन सत्र में भी किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता नजर आ रहा है।

Read Also: उत्तराखंड: हल्द्वानी में शादी के इस सीजन में 55 साल की कृष्ण भक्त भावना ने लिए कान्हा संग सात फेरे

आपको बता दें, दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर ग्रेटर नोएडा में भी किसानों को गिरफ्तार किया गया है। नोएडा पुलिस ने किसान नेता रूपेश वर्मा और विकास प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने वीडियो जारी कर दिल्ली कूच का ऐलान किया था. उधर, स्थिति को देखते हुए ग्रेटर नोएडा को छावनी में तब्दील किया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. इसके साथ ही सीआरपीएफ और पीएसी भी तैनात की गई है। वहीं पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान डेरा डाले हुए हैं और सरकार को दिए बातचीत के अल्टीमेटम को लेकर आजभर का इंतजार करेंगे। अगर केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से आज प्रदर्शनकारी किसानों की बातचीत होती है और इसमें उनकी मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन मिलता है तो किसान घर वापसी कर सकते हैं और अगर कोई समाधान नहीं निकला तो किसान कल फिर से दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे।

Read Also: Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मरने वाली महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता करेंगे अभिनेता अल्लू अर्जुन

प्रदर्शनकारी किसानों के साथ आज अगर सरकार की ओर से बातचीत नहीं होती है तो किसानों का ये प्रदर्शन और भी उग्र हो सकता है। इसी के मद्देनजर यूपी, हरियाणा और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसानों ने सरकार को बातचीत के लिए सिर्फ 1 दिन का अल्टीमेटम दिया है। बीते दिन दिल्ली कूच को निकले 101 किसानों के जत्थे को पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक दिया था। वहीं शंभू बॉर्डर पर गुस्साए किसानों ने बीते दिन दो-तीन जगह पर बैरिकेडिंग तोड़ दी थी और पुलिस के साथ बॉर्डर पर झड़प भी हुई थी। किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम कर रखे हैं। वहीं किसानों की जिद है अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वो दिल्ली कूच करके ही रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *