पौड़ी में तेंदुए ने 7 साल के बच्चे पर किया हमला, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

Uttarakhand: Leopard attacks 7-year-old child in Pauri, security increased in the area, Leopard attacks child, leopard terror in Pauri, LEOPARD TERROR IN PAURI, LEOPARD ATTACKED ON CHILD, LEOPARD ATTACKED ON 7-YEAR-OLD CHILD IN SRINAGAR PAURI, #leopard, #uttarakhand, #pauri, #CrimeNews, #UttarakhandPolice, #srinagar, #srinagarkashmir

Uttarakhand: उत्तराखंड के पौड़ी में सोमवार को सात साल के लड़के पर तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया, जब वो अपनी बहन के साथ आ रहा था। उसे चामोसैण, सतपुली में हंस फाउंडेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां से एम्स रेफर कर दिया गया है। Uttarakhand

Read Also: सुल्तानपुर डकैती केस में STF ने एक और आरोपित अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया

कार्तिक के पिता मोहन सिंह मजदूर हैं और वो घटना के वक्त घर से बाहर थे। घर में टॉयलेट न होने की वजह से सदस्यों को बाहर जाना पड़ता है। जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने वन विभाग को सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया और इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन जरूरी मदद करेगा।

Read Also: PM मोदी ने न्यूयॉर्क में होलटेक इंटरनेशनल के CEO कृष्णा पी. सिंह से की मुलाकात

पौड़ी जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने कहा कि केस को रेफर किया गया है, बच्चे को खतरे से बाहर बताया जा रहा है और उसे फर्दर ट्रीटमेंट के लिए रेफर किया गया है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही एजुकेशन डिपार्टमेंट को भी निर्देश दिए गए हैं कि कौन-कौन से स्कूल्स को बंद किया जाना है या फिर कौन सी जगह पर प्रिकॉशंस रखे जाने हैं, तो सारे अस्पेक्ट्स को हमने कवर करने की कोशिश की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *