Uttarakhand: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के मनकभाड़ा गांव में तेंदुए के हमले में चार साल के बच्चे की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, तेंदुए ने बच्चे पर उस वक्त हमला किया जब वो शौचालय जा रही थी। बुरी हालात में बच्चे की शव घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर मिला।
Read Also: Punjab: अमृतसर में जासूसी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया, “मनकभाड़ा गांव में हुई इस घटना में हमें मृतक का शव मिला है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है और वन विभाग तेंदुए को पिंजरे में कैद करने के लिए उचित निर्देश भी देगा ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो। हम पीड़ित के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। प्रशासन हर संभव सहायता करेगा।
