हल्द्वानी में जानवर का कटा सिर मिलने पर बवाल, दुकानों में तोड़-फोड़ के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Uttarakhand News ,head found near temple, temple desecration uproar, police lathicharge in Hapur, Hapur communal tension, cow slaughter protest, Uttar Pradesh law and order, religious unrest India, vandalism and police action, Hapur district news, cow protection groups, Nainital News, Nainital Latest News, Nainital News in Hindi, Nainital Samachar

Uttarakhand News : उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार देर रात उत्तम भवन के पास सड़क पर किसी जानवर का सिर मिलने से इलाके में तनाव फैल गया।सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुटने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।जिलाधिकारी जी. एस. चौहान ने बताया कि वहां कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। हम जांच कर रहे हैं कि ये वहां कैसे पहुंचीं।दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।Uttarakhand News  Uttarakhand News 

Read also-Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण में नहीं हो रहा सुधार, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार

उन्होंने कहा कि ये भी जांच की जा रही है कि क्या कुत्ता इसे यहां घसीट कर लाया है। हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं।घटना के बाद हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने नाराजगी जताई और प्रशासन के खिलाफ विरोध किया। उनका कहना था कि किसी ने जानबूझकर ये अवशेष यहां फेंके हैं।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।Uttarakhand News  Uttarakhand News  Uttarakhand News 

Read also- Sheikh Hasina Verdict : विशेष न्यायाधिकरण के फैसले से पहले बांग्लादेश में हाई अलर्ट, सड़कों पर सन्नाटा

एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि उत्तम भवन के पास बरेली रोड पर जानवर का सिर मिलने की सूचना मिली थी। शुरूआती जांच में पता चला है कि एक कुत्ता मांस का टुकड़ा घसीटकर यहां ले आया था।उन्होंने कहा कि भीड़ को हटाने की कोशिश की गई, कुछ लोग अब भी मौजूद हैं, उन्हें समझा कर घर भेजा जा रहा है। मांस के प्रकार की पुष्टि अभी नहीं हुई है.लेकिन ये साफ है कि किसी ने जानबूझकर नहीं फेंका।पुलिस और प्रशासन ने हालात को कंट्रोल में बताया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *