Uttarakhand News: झीलों की नगरी में जल संकट… बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

Uttarakhand News

Uttarakhand News:उत्तराखंड के पौड़ी शहर के लोगों ने शनिवार को इलाके में सही तरीके से पानी की सप्लाई न होने के खिलाफ प्रदर्शन किया।लोगों की शिकायत है कि इलाके में पानी की सप्लाई ठीक न होने के साथ-साथ वे बढ़े हुए बिल अदा करने पर मजबूर हैं।अधिकारियों के मुताबिक पौड़ी शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।पौड़ी शहर के लोगों का कहना है कि अगर पानी सप्लाई के इंतजाम बेहतर नहीं किए गए तो वे अपना विरोध और तेज कर देंगे।

Read also-International Yoga Day 2024 – 21 जून को क्यों मनाते है योग दिवस ,जानिए इस दिन का महत्व

शिव कुमार राय, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जल संस्थान, पौड़ी -वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर अभी हमारे पास अभी चार टैंकर हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो उसके लिए हम लोग प्राइवेट टैंकर भी हायर करते हैं। उसके लिए भी प्रक्रिया की जा चुकी हैं। उसको हम उस रूप में मेकअप करते हैं।”

Read Also: Gujarat: राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग लगने से चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, एसआईटी जांच के आदेश

श्थानी निवासी अंकित ने बताया जो पौड़ी में पानी की समस्या हो रही है, सब उससे रूबरू हैं। आज हम आ रखे हैं। हमने आज बात रखी है अपनी। आप देखेंगे तो बिल में कही ऐसा है पानी की किल्लत है। बिल आपका पूरा आ रहा है। बिल भी आपका बढ़-चढ़ कर आ रहा है। 3200, 3400 जो वैलिड अमाउंट है वो आ नहीं रही है। पानी पूरा आ नहीं रहा है। बहुत परेशान हो रखे हैं पानी की इस समस्या से और अगर जल्दी अगर ये समस्या का समाधान कोई करता नहीं है, तो हम धरने पर बैठेंगे। जैसे डिब्बे हो गए। खाली डिब्बे। हम यहां ताला बंदी भी कर सकते हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *