Uttarakhand: उत्तराखंड में इस साल की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बृहस्पतिवार 20 मार्च को शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि उच्च गढ़वाल हिमालय स्थित चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जाने के इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। Uttarakhand
Read Also: Athletics: मिलिए पानी देवी से जिन्होंने 93 साल की उम्र में एथलेटिक्स में 3 स्वर्ण पदक जीते
इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जब अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट दो मई को, चमोली जिले में बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी।
Read Also: संसद में हुआ जोरदार हंगामा, DMK सांसद परिसीमन के विरोध में नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे
इस बार राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण का फैसला भी लिया है, जिससे इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। अधिकारियों के अनुसार गुरुवार शाम चार बजे तक 1,45,503 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके थे।