Uttarakhand: उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के पास शनिवार को टैंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से 10 सैलानियों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए, पुलिस ने ये जानकारी दी है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के CM पुष्कर धामी ने दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा CM धामी ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
Read Also: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने की टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चौंकाने वाली घोषणा !
आपको बता दें, रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे पर गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के एस. नगन्याल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे, लेकिन पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे और उनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सात व्यक्तियों को हेलीकाप्टर एंबुलेंस से एम्स, ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है जबकि छह घायलों का इलाज रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट इस हादसे को दुखद करार दिया। PM मोदी ने कहा, “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”
Read Also: इटली पर छाया PM मोदी का जादू! सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #Melodi…
मुख्यमंत्री धामी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं CM ने घायलों का हाल चाल भी जाना है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही घायलों के परिजनों से भी संपर्क कर सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान चिकित्सकों से घायलों के उपचार के विषय में जानकारी भी ली।
रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे गिरा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
