Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में गुरुवार को लगातार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त और ब्लॉक हुई सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। अधिकारी ने कहा, बंद सड़कों की लगातार निगरानी की जा रही है और इनकी मरम्मत के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।
Read Also: नवादा में 21 घरों को जलाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड में मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस साल 13 से 15 सितंबर के बीच तीन दिनों में औसतन 102 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और ये व्यापक रूप से हुई। अल्मोड़ा में जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के निदेशक डॉ. सुनील नौटियाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारकों से जुड़े बारिश के पैटर्न में बदलाव और नाजुक हिमालयी इलाके की इसे झेलने की कैपेसिटी में कमी की वजह से इस बार ज्यादा भूस्खलन हुए हैं।