Uttarakhand: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के जंगलों में लगातार लग रही आग पर सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो अगले सीजन से पहले ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करे।
Read Also: Weather: गुजरात के नवसारी में भारी बारिश से बाढ़, सड़कें बंद
बता दें, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. एस. विश्वनाथ की बेंच उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने की घटनाओं से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को कहा था कि जंगलों को आग के खतरों से बचाया जाना चाहिए। बेंच ने कहा था कि फिलहाल कुछ नहीं है लेकिन अगले सीजन से पहले सब कुछ दुरुस्त करना होगा। साथ ही उसने कहा कि पहाड़ी राज्य में बारिश शुरू हो गई है। बेंच ने कहा कि ज्यादातर जंगल की आग इंसानों की वजह से है , इसलिए मामले की सुनवाई सितंबर में तय की गई है।
