Uttarakhand tunnel accident– उत्तराखंड के सिल्कयारा मेें सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने का रास्ता बनाने के लिए रविवार से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई। पहले दिन 20 मीटर की ड्रिलिंग की गई। बचावकर्मियों को सुरंग तक पहुंचने के लिए 86 मीटर नीचे तक खुदाई करनी पड़ेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने कहा कि अगर कोई बाधा नहीं आई तो वर्टिकल ड्रिलिंग गुरुवार तक खत्म हो जाएगी।
Read also-MP में गेमिंग ऐप में हारा पैसे फिर युवक ने बनाई अपने अपहरण की योजना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जैसे-जैसे ड्रिलिंग का काम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 700 मिलीमीटर चौड़े पाइप डाले जा रहे है। सुरंग के मलबे में ऑगर मशीन के ब्लेड फंसने की वजह से हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया था, जिसके बाद वर्टिकल ड्रिलिंग का रास्ता अपनाया गया। उत्तराखंड के चारधाम मार्ग पर बन रहे सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढहने से 41 मजदूर 16 दिनों से अंदर फंसे हुए हैं।
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
