Uttarkashi: उत्तराखंड के सहस्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रेकरों को गुरुवार यानी की आज बचाए जाने पर उन्होंने सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया। बुधवार को खराब मौसम की वजह से फंसे ट्रेकर्स में नौ की मौत हो गई थी।
Read Also: Karnataka: कलबुर्गी में विधान परिषद चुनाव के वोटों की गिनती
हादसे में बचाए गए ट्रेकर ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने समय पर एसडीआरएफ को भेजा और उन्हें बेस कैंप से निकाला। वे कई बार गए और प्लान बी तैयार रखा। उन्होंने उनके लिए खाने-पीने का भी बेहतर इंतजाम किया था। उत्तरकाशी जिले के सुदूर इलाके से बचाए जाने के बाद उन्हें राज्य की राजधानी देहरादून लाया गया।
Read Also: Mumbai: अजित पवार के घर बैठक, लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदर्शन का जायजा
बुधवार 5 जून को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली भारतीय वायुसेना के मुताबिक, उत्तरकाशी में सहस्त्र ताल के रास्ते में खराब मौसम की वजह से फंसने के बाद ट्रैकिंग टीम के नौ सदस्यों की मौत हो गई, जबकि छह को बचा लिया गया। इसमें कहा गया है कि भारतीय वायुसेना ने तीन बचे लोगों और पांच ट्रेकर्स के शवों को निकाल लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 22 सदस्यीय ट्रेकिंग टीम को हिमालयन व्यू ट्रेकिंग एजेंसी, मनेरी ने 29 मई को उत्तरकाशी से 35 किलोमीटर लंबे ट्रेक पर भेजा गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
