रेस्क्यू किए गए ट्रेकर्स ने प्रशासन और सरकार को धन्यवाद दिया

Uttarkashi: Rescued trekkers thanked the administration and government, Uttarkashi Sahastratal Trekking Route Members Team Cold Death, Rescue, Tracking Route, Trackers Health Update, SDRF Team Rescue, SDRF Uttarakhand Police, Dehradun, Maharashtra, Sahastratal Tracking, #uttarkashi, #uttarakhand, #sahastratal, #rescue, #SDRF, #police, #dehradun, #maharashtra, #tracking-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Uttarkashi: उत्तराखंड के सहस्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रेकरों को गुरुवार यानी की आज बचाए जाने पर उन्होंने सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया। बुधवार को खराब मौसम की वजह से फंसे ट्रेकर्स में नौ की मौत हो गई थी।

Read Also: Karnataka: कलबुर्गी में विधान परिषद चुनाव के वोटों की गिनती

हादसे में बचाए गए ट्रेकर ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने समय पर एसडीआरएफ को भेजा और उन्हें बेस कैंप से निकाला। वे कई बार गए और प्लान बी तैयार रखा। उन्होंने उनके लिए खाने-पीने का भी बेहतर इंतजाम किया था। उत्तरकाशी जिले के सुदूर इलाके से बचाए जाने के बाद उन्हें राज्य की राजधानी देहरादून लाया गया।

Read Also: Mumbai: अजित पवार के घर बैठक, लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदर्शन का जायजा

बुधवार 5 जून को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली भारतीय वायुसेना के मुताबिक, उत्तरकाशी में सहस्त्र ताल के रास्ते में खराब मौसम की वजह से फंसने के बाद ट्रैकिंग टीम के नौ सदस्यों की मौत हो गई, जबकि छह को बचा लिया गया। इसमें कहा गया है कि भारतीय वायुसेना ने तीन बचे लोगों और पांच ट्रेकर्स के शवों को निकाल लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 22 सदस्यीय ट्रेकिंग टीम को हिमालयन व्यू ट्रेकिंग एजेंसी, मनेरी ने 29 मई को उत्तरकाशी से 35 किलोमीटर लंबे ट्रेक पर भेजा गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *