(अजय पाल)Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली सफलता मिलने के बाद मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जा रहा है . फिलहाल एक – एक कर के मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. 2 मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है.उत्तराखंड में बन रही निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर बाहर निकल आए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मजदूरों का रेस्क्यू करने के लिए दोपहर बाद सुरंग के अंदर पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने तेजी से मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया ।
Read also-सिल्क्यारा सुरंग हादसा: मजदूरों के बाहर आते ही जश्न शुरू, लोगों ने खिलाई एक दूसरे को मिठाई
सुरंग से बाहर निकलते ही एंबुलेंस की मदद से सभी श्रमिकों को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान बीते कई दिनों से जटिल बना हुआ था. इसके बाद बचाव पाइप के आखिरी हिस्से को ड्रिल करके रास्ता बना दिया. इस पाइप के माध्यम से टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सका. सुरंग का एक भाग 12 नवंबर को ढह गया. इसमें 41 मजदूर फंस गए थे.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

