(अजय पाल)Uttarkashi Tunnel Collapse: दीवाली के दिन उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ।सिल्क्यारा के डंडालगाव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से टनल में काम कर रहे 40 श्रमिक अंदर फंस गए। 24 घंटों से भी अधिक समय बीतने के बाद भी श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला जा सका। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।श्रमिकों को बचाने के लिए मल्टी- एजेंसी ऑपरेशन चलाया जा रहा है।इस हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं और सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है।
ऑक्सीजन, पानी और खाद्य सामग्री भेजी – बता दे कि उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन स के बाद बचाव कार्य जारी है।बचाव दल सुरंग में 15 मीटर तक घुसने में कामयाब रहे। वहीं अब 35 मीटर तक मलबा साफ करना होगा। टनल में फंसे हुए मजदूर सुरक्षित है । उन्हें पाइप के जरिए खाना व पानी के साथ ऑक्सीजन पहुँचाई गयी
Read also-Rahul Gandhi : पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां लगाई गईं, क्या किसी ने इन्हें देखा है?
भयावह था हादशा- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बन रही सुरंग में रविवार सुबह हुई दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। भूस्खलन होने के कारण मजदूर टनल में फंस गए। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी के तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक सुरंग का निर्माण भी हो रहा है।यह भी बताया गया टनल में फंसे मजदूरों से वॉकी-टाकी के जरिए बात भी हुई है। पानी वाले पाइप के जरिए ऑक्सीजन और खाने की सप्लाई हो रही है।पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से हादसे पर बात की है। उन्होंने राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
