कुरुक्षेत्र(राजीव अरोरा): देशभर में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाना शुरू कर दिया गया है, धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भी 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। इस मौके पर कुरुक्षेत्र सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस मेहला ने बताया कि जिले भर में करीब 58000 बच्चे इस आयु वर्ग के हैं जिनको वैक्सीन लगाई जाएगी। कुरुक्षेत्र सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को कोवैक्सिन लगाई जा रही है ताकि 28 दिन के बाद उनको दूसरी डोज भी लगाई जा सके।
कोरोना के नए वैरिंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कुरुक्षेत्र मुस्तैदी के साथ बच्चों को वैक्सीनेशन करवा रहा है। कुरुक्षेत्र सिविल अस्पताल के अलावा पीएचसी सीएचसी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में भी अलग से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शिविर बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन लगवा चुके बच्चों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। शुरुआती झिझक के बाद बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं और अपनी बारी की प्रतीक्षा करने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र पर बैठे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

