Vaishali Rameshbabu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिडे ग्रैंड स्विस खिताब जीतने पर मंगलवार को वैशाली रमेशबाबू को बधाई दी और कहा कि उनका जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. वैशाली ने सोमवार को 11वें और अंतिम दौर में पूर्व विश्व चैंपियन चीन की झोंगयी टैन के साथ कड़े मुकाबले में ड्रॉ खेलकर लगातार दूसरी बार फिडे ग्रैंड स्विस खिताब जीता और महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई।
Read Also: नेतन्याहू से मुलाकात के बाद बदले रुबियो के सुर, इजरायल की वाणी बोलने लगे अमेरिकी सीनेटर
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, उत्कृष्ट उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर उन्हें गर्व है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनके धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनाया है। उनकी उपलब्धि अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। Vaishali Rameshbabu
