होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा,PM दिखाएंगे 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी

Big gift to railway passengers before Holi, PM will flag off 10 Vande Bharat trains

Vande Bharat Express- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 नए वंदे भारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। वर्तमान समय में भारतीय रेलवे 41 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं संचालित करता है। यह राज्यों को ब्रॉड गॉज विद्युतीकृत नेटवर्क से जोड़ती है, जो 24 राज्यों और 256 जिलों में फैली हुई है।

PM  मोदी ने 12 मार्च यानी  मंगलवार  को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और मैसूरु के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।पीएम ने मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल तक विस्तारित वंदे भारत और नई कोल्लम-तिरुपति एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया।

Read also –अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’पर छाया शैतान का साया,अब तक इतने करोड़ का किया कलेक्शन

चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर ट्रेन इस सेक्शन में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। इससे पहले 2022 में पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई थी।ट्रेन नंबर 20664 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-एसएमवीटी बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार सुबह चेन्नई से 09.15 बजे रवाना हुई और कटपाडी और कृष्णराजपुरम में रुकते हुए दोपहर 2.20 बजे बेंगलुरू पहुंचेगा।

14 मार्च को ही शुरू होगी सेवा 

आपको बता दे कि  नियमित सेवा 14 मार्च को ही शुरू होगी क्योंकि ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी है।ट्रेन चार अप्रैल तक केवल चेन्नई और बेंगलुरु के बीच कटपाडी और कृष्णराजपुरम में रुकेगी।दक्षिणी रेलवे के अनुसार, चेन्नई और मैसूर के बीच सेवा पांच अप्रैल से शुरू होगी।

Read also- CAA लागू होने की खुशी में सीमा हैदर ने मनाया जश्न, बोली – ‘मोदी जी ने जो कहा है वो कर के दिखाया’

इन मार्गों पर चलेगी वंदे भारत
मुंबई-अहमदाबाद, विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद, मैसूरु-चेन्नई, पटना-लखनऊ, न्यू-जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- दिल्ली इन 10 रूटों को पीएम मोदी आज हरी झंडी दिखागे । इसी के साथ अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है। अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत का विस्तार चंडीगढ़ तक किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *