Vande Bharat Train: PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, इन राज्यों की बढ़ाएंगी कनेक्टिविटी

vande-bharat-train-pm-modi-flags-off-3-vande-bharat-trains-will-increase-connectivity-of-these-states

Vande Bharat Train: PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन नई वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई है। ये तीनों नई वंदे भारत ट्रेन कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों को जोड़ेंगी। इनमें से पहली वंदे भारत ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल, दूसरी मदुरई से बेंगलुरु कैंट और तीसरी मेरठ सिटी-लखनऊ तक जाएगी। PM मोदी ने कहा है कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेज विकास महत्वपूर्ण है।

Read Also:  Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर ओलंपियन विनेश फोगट किसान आंदोलन में हुईं शामिल

इसके साथ ही PM मोदी ने कहा है कि रेलवे को ढाई लाख करोड़ से अधिक का बजट दिया गया है। रेलवे अपनी पुरानी छवि से बाहर निकलने के लिए हाईटेक सेवाओं से जुड़ रहा है। अमृत भारत ट्रेनों भी बढ़ रहे हैं। PM  मोदी ने कहा है कि वंदे भारत ट्रेन स्लीपर भी होगा। महानगर में लोगों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन उपलब्ध है। वंदे मेट्रो भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। अमृत भारत से स्टेशनों और शहरों की छवि बदल रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से भी छोटे स्टेशनों को जोड़ा जा रहा है।

Read Also: इस फीचर के जरिए UPI ट्रांजेक्शन हुआ आसान, एक आईडी से 5 लोग कर पाएंगे पेमेंट

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन, भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जो स्वदेशी रूप से बनाई गई है और यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक रेलयात्रा का अनुभव देती है। वंदे भारत ट्रेनों को 160 km/h की तेज गति मिलती है। इनमें टकराव रोधी उपकरण कवच लगा हुआ है और स्वचालित प्लग दरवाजे यात्रियों को स्वतंत्र रूप से आवाजाही देते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *