कश्मीर: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इन दिनों समांथा और विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए हैं। वहीं अब इस फिल्म के सेट से खबर सामने आ रही है कि, शूटिंग के दौरान समांथा और विजय के साथ एक हादसा हो गया जिसमें इन दोनों को गहरी चोट भी आई है।
समांथा-विजय के साथ हुआ हादसा
आपको बता दें कि, समांथा रुथ और विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग सेट से आए दिन कोई ना कोई वीडियो और फोटोज सामने आती रहती है। वहीं इस बीच अब खबर आई हैं कि, हाल ही में फिल्म के लिए एक स्टंट सीन करते समय दोनों कलाकारों को गहरी चोट आई है। हादसे के बाद समांथा और विजय को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ। इस बात की पुष्टि विजय देवरकोंडा की टीम के एक मेंबर ने की है। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है फिलहाल वो दोनों ठीक है।
Read Also – रैंप वॉक कर बुरी तरह ट्रोल हुई पलक तिवारी, यूजर्स बोले- ‘लगता है रिहर्सल नहीं किया’
स्टंट के दौरान नदी में गिरी गाड़ी
सुपस्टार विजय देवरकोंडा के एक करीबी टीम मेंबर ने बताया कि, ‘समांथा और विजय कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक स्टंट सीक्वेंस कर रहे थे, जिसके दौरान उन्हें चोटें आई। वो सीन बहुत कठिव था। सूत्र ने आगे बताया कि, उन दोनों को लिद्दर नदी के दोनों किनारों पर बंधी रस्सी के ऊपर एक गाड़ी चलानी पड़ी, लेकिन दुर्भाग्य से गाड़ी गहरे पानी में गिर गई और दोनों की पीठ में चोट लग गई। उन्हें उस दिन ही इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।’
दोनों एक्टर्स का चल रहा ट्रीटमेंट
खबरों के मुताबिक, रविवार को विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ ने फिल्म की शूटिंग जारी रखी, और इस बार उन्हें श्रीनगर की दल झील में शूटिंग करनी थी, लेकिन शूटिंग के दौरान दोनों की ही पीठ में काफी दर्द था। जिसके बाद दोनों को ही दल झील के पास एक होटल में ले जाया गया और वहीं फीजियोथैरेपिस्ट को बुलाया गया। फिलहाल समांथा और विजय की फीजियोथैरिपी चल रही है। क्रू मेंबर ने आगे बताया कि, दोनों की कलाकार कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग कर रहे हैं, उनके करीब जाने की किसी को भी परमिशन नहीं है। हालांकि कश्मीर का शेड्यूल पूरा कर कुशी का पूरा क्रू वहां से वापस आ चुका है।
इस तारीख को रिलीज होगी ‘कुशी’
आपको बता दें कि, समांथा और विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म कुशी को मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा बनाया जा रहा है। इस फिल्म का पोस्टर और टाइटल ट्रेक रिलीज कर दिया गया है। वहीं इसके निर्देशक अब्दुल वहाब है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को क्रिसमस के दौरान 23 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
