Vijay Rally Stampede : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से फोन पर बात की और तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय को भी फोन करके घटना में उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की. Vijay Rally Stampede Vijay Rally Stampede Vijay Rally Stampede
Read also- India vs Pakistan : एशिया कप में भारत की जीत पर माइक हेसमैन का बड़ा बयान – युवा खिलाड़ियों ने जीता दिल
पार्टी सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी।स्टालिन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्यारे भाई राहुल गांधी, फोन पर मुझसे संपर्क करने, करूर की दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने और इलाज करा रहे लोगों की कीमती जान बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में ईमानदारी से पूछताछ करने के लिए धन्यवाद।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने करूर भगदड़ के बारे में जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री को फोन किया था. Vijay Rally Stampede Vijay Rally Stampede
Read also- Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’, एक्यूआई 113 दर्ज किया गया
सूत्रों ने ये भी बताया कि विपक्ष के नेता ने टीवीके अध्यक्ष विजय को भी फोन करके उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की।
पश्चिमी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को विजय के नेतृत्व में आयोजित एक राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में रविवार को मरने वालों की संख्या 40 हो गई।अधिकारियों ने बताया कि 60 से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा रहा है और कम से कम दो की हालत गंभीर है।इस बीच टीवीके ने मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ में याचिका दायर कर भगदड़ की घटना की सीबीआई और स्वतंत्र जांच की मांग की है।